मैसूर (Mysore)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज कर्नाटक (Karnataka Visit) के दौरे पर रहेंगे। वह मैसूर में राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना (Gruha Lakshmi scheme) का शुभारंभ (launch) करेंगे। इस योजना के लॉन्च के बाद परिवार की महिला मुखिया (female head of household) को प्रतिमाह 2,000 रुपये की नकद (Cash of Rs 2,000 per month) सहायता मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बतौरे मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का यात्रा कार्यक्रम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच विशेष उड़ान से मैसूर पहुंचेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल गांधी या तो वायनाड या नई दिल्ली से आएंगे।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लाभ मिलने की उम्मीद
इस आयोजन में 1.5 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। राज्य सरकार की तरफ से मैसूर में भव्य समारोह की व्यवस्था की गई है। महाराजा कॉलेज मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस योजना से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को लाभ मिल सकती है। इससे राष्ट्रीय राजनीति में राहुल गांधी का कद बढ़ जाएगा।
गृह लक्ष्मी योजना के लिए 1.9 करोड़ महिलाओं ने कराया पंजीकरण
सरकार के मुताबिक, गृह लक्ष्मी योजना के लिए 1.9 करोड़ महिलाओं ने पंजीकरण कराया है, जिन्हें सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने पांच चुनावी वादे किए थे, जिनमें गृह लक्ष्मी योजना भी है। इस योजना के लिए पंजीकरण 19 जुलाई से शुरू हुआ था।
कांग्रेस ने किए थे ये पांच चुनावी वादे
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि वह सत्ता में आते ही पांच गारंटी लागू करेगी। इनमें हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति योजना), प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये की मासिक सहायता (गृह लक्ष्मी योजना), गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के हर सदस्य को प्रत्येक महीने 10 किलो मुफ्त चावल (अन्न भाग्य योजना), दो साल तक 18 से 25 साल की उम्र वाले प्रत्येक स्नातक बेरोजगार को हर महीने तीन हजार रुपये और डिप्लोमा धारक को 1500 रुपये महीना का भत्ता (युवा निधि योजना) और सार्वजनिक बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा (शक्ति योजना) शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved