बेंगलुरु (Bangalore)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) आज चुनावी राज्य कर्नाटक (Electoral State Karnataka) के कोलार में रैली को संबोधित करेंगे। यह वही स्थान है, जहां उन्होंने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन्हें आपराधिक मानहानि (criminal defamation) का दोषी ठहराया गया और संसद सदस्यता निरस्त (Parliament membership revoked) कर दी गई है।
बताया गया है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान को और तेज करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल आज सुबह बेंगलुरु पहुंचेंगे। उसके बाद वह कोलार जाएंगे और वहां कांग्रेस की जय भारत रैली को संबोधित करेंगे। शाम को वह बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के दफ्तर के पास नवनिर्मित इंदिरा गांधी भवन कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे।
जेडीएस का छह और उम्मीदवारों का ऐलान
जनता दल (सेक्युलर) ने शनिवार को कर्नाटक विस चुनाव के लिए छह और उम्मीदवारों का ऐलान किया। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आए रघु अचार को चित्रदुर्ग से मैदान में उतारा है। वहीं, पूर्व विधायक डॉ. भारती शंकर वरुणा सीट पर कांग्रेस दिग्गज व पूर्व सीएम सिद्धरमैया और भाजपा के मंत्री वी सोमन्ना को चुनौती देंगे। डॉ. देवराज पाटिल को जेडीएस ने बागलकोट से मैदान में उतारा है। एमएन मुथप्पा को मडिकेरी और अमरश्री को मूडबिद्री से टिकट दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved