img-fluid

नंदिनी डेयरी ब्रांड मामले में गरमाई कर्नाटक की राजनीति, लगा रहे आरोप-प्रत्‍यारोप

August 02, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हालांकि आरापों पर कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री (CM) सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि ‘कर्नाटक मिल्क फेडरेशन’ (केएमएफ) के नंदिनी ब्रांड घी (Nandini Brand Ghee) की आपूर्ति आपूर्ति डेढ़ साल पहले भाजपा(BJP) सरकार के कार्यकाल (tenure )में रोक दी गई थी।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर कर्नाटक में अमूल के प्रवेश की अनुमति देकर स्थानीय नंदिनी डेयरी ब्रांड को खतरे में डालने का आरोप लगाया था। लेकिन अब भाजपा स्थिति को पलटने का प्रयास कर रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिनकुमार कतील ने कांग्रेस पर “हिंदू मान्यताओं” के कारण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को नंदिनी घी की आपूर्ति रोकने का आरोप लगाया है। टीटीडी विश्व प्रसिद्ध तिरूपति लड्डू बनाने के लिए घी का टेंडर जारी करता है, जो भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाता है। पार्टी नेता सी टी रवि ने भी यह दावा किया है कि राज्य सरकार ने नंदिनी दूध की कीमत बढ़ाकर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) को बोली प्रक्रिया में अप्रतिस्पर्धी बना दिया है।


हालांकि आरापों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को कहा कि ‘कर्नाटक मिल्क फेडरेशन’ (केएमएफ) के नंदिनी ब्रांड घी की आपूर्ति डेढ़ साल पहले भाजपा सरकार के कार्यकाल में रोक दी गई थी। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलीन कुमार कटील पर पलटवार किया जिन्होंने कांग्रेस सरकार पर ‘‘मंदिरों , हिंदू मान्यताओं एवं भक्ति के प्रति उदासीनता की नीति’ के चलते घी की आपूर्ति रोक देने का आरोप लगाया था।

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘‘आंध्रप्रदेश के तिरुपति में नंदिनी घी की आपूर्ति आज या कल नहीं रोकी गयी है। तिरुपति में घी की आपूर्ति कर्नाटक में भाजपा के शासनकाल के दौरान करीब डेढ़ साल पहले निलंबित कर दी गई थी।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘माननीय सांसद नलीन कटील, मुझे अब बताइए कि क्या पिछली भाजपा सरकार हिंदू धार्मिक मान्यताओं एवं भक्ति के विरूद्ध थी? या केवल तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस बोम्मई हिंदू विरोधी थे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए लोगों की धार्मिक विश्वास के साथ ही डेयरी किसानों की जिंदगी भी महत्वपूर्ण है। इसलिए, राज्य के किसानों के हित में हम जो दाम मांगते हैं, यदि तिरुपति वह दाम देने को राजी है तो हमें घी की आपूर्ति करने में कोई समस्या नहीं है।’’

केएमएफ के अध्यक्ष भीमा नाइक ने रविवार को कहा था कि केएमएफ दाम पर समझौता नहीं कर सकता, इसलिए उसने तिरुपति मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की निविदा प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। केएमएफ नंदिनी ब्रांड नाम से अपने उत्पाद बेचता है और वह अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। पूर्व कांग्रेस विधायक नाइक ने सोमवार को यह भी स्पष्ट किया कि टीटीडी को घी की आपूर्ति एक साल से कहीं पहले ही रोक दी गयी थी और यह ‘कोई हाल-फिलहाल की घटना नहीं’ है। कटील ने ट्वीट में वर्तमान कांग्रेस सरकार पर तिरुपति लड्डू के वास्ते केएमएफ से घी की आपूर्ति बंद कर देने का आरोप लगाया था।

Share:

अरबपति को हुआ प्‍यार, पार्टनर के खातिर बेची करोड़ो की संपत्ति, शेयर बाजार में मचा हड़कंप

Wed Aug 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । फरवरी (February) 2023 में एक इंटरव्यू (Interview) के दौरान 91 साल के अरबपति (Billionaire) कारोबारी कुशल पाल सिंह (Kushal Pal Singh) यानी केपी सिंह ने अपने नए इश्क (love) के बारे में बताकर हर किसी को चौंका दिया था। रियल एस्टेट की दिग्गज DLF ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved