दक्षिण कन्नड़ । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने एक मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में (In Muslim Youth Murder Case) 21 लोगों (21 People) को पूछताछ के लिए (To Inquire) हिरासत में लिया (Taken into Custody) ।
दक्षिण कन्नड़ जिले के सुरथकल शहर में मोहम्मद फाजि़ल मंगलपेट की गुरुवार शाम को हत्या कर दी गई थी और ऐसा संदेह है कि उसकी मौत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेतरू की हत्या का बदला लेने के लिए हुई थी। विपक्ष ने आरोप लगाया कि चूंकि लोगों का सत्तारूढ़ भाजपा से विश्वास उठ गया है, इसलिए वे कानून अपने हाथ में ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा है कि हत्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस को दोनों मामलों में आरोपियों को पकड़ने के लिए कुछ समय चाहिए। निषेधाज्ञा और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच दक्षिण कन्नड़ जिला में फिर से स्थिति सामान्य हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved