डेस्क। कर्नाटक (Karnataka) में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के बेलगावी क्षेत्र के मराडीमठ क्षेत्र में सैकड़ों लोग एक घोड़े के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में लोग कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Karnataka | Scores of people were seen at a horse’s funeral in the Maradimath area of Belagavi, earlier in the day pic.twitter.com/6TlSZm8uPZ
— ANI (@ANI) May 23, 2021
पुलिस के मुताबिक, अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों का रैपिड ऐंटीजन टेस्ट कराया जाएगा. वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री (Home Minister) बसवराज बोम्मई ने बताया,जिला प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई करेगा. वहीं अभी हाल ही में कर्नाटक के एक अस्पताल से लाइसेंस प्राप्त किए बगैर लोगों का इलाज करने और कोविड-19 के दिशा-निदेशों का उल्लंघन किए जाने की शिकायत मिली थी.
उन्होंने अस्पताल पर छापा मारा तो पाया कि राजू और अन्य कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगाया था, न ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा था. अस्पताल चलाने का लाइसेंस भी नहीं लिया गया था. जब अस्पताल बंद करने का प्रयास किया तो वहां इलाज करवा रहे रोगियों ने धरना दिया और अस्पताल चलते रहने की अनुमति देने की मांग करने लगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved