नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के लिए सावन का पहला सोमवार सियासी हलचल लेकर आया. बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री (CM) पद से इस्तीफा दे दिया है. बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. नई सरकार में येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में शामिल रहे कई वरिष्ठ चेहरों की छुट्टी होने की चर्चा है.
सीनियर होंगे बाहर, नए चेहरों को मौका
जानकारी के मुताबिक बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहे कई वरिष्ठ नेताओं को नई सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जाएगी. बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शीर्ष नेतृत्व कैबिनेट में नए चेहरों को मौका देना चाह रहा है.
कर्नाटक में हो सकते हैं दो नए डिप्टी सीएम
राज्य में गठित होने वाली नई सरकार में यूपी (UP) की तर्ज पर पार्टी दो डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाने का प्रयोग कर सकती है.
कर्नाटक (Karnataka) में येदियुरप्पा के सीएम पद से इस्तीफे के बाद गठित होने वाली नई सरकार में जो दो डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाए जा सकते हैं, उनमें एक एसटी समुदाय का विधायक हो सकता है. गौरतलब है कि बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी के कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह से बातचीत कर कर्नाटक के ताजा हालात पर चर्चा की.
विधायक दल की बैठक में तय होगा नए सीएम का नाम
माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही ऑब्जर्वर के नाम का ऐलान कर देगी. इसके बाद ऑब्जर्वर की मौजूदगी में पार्टी विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा. नए सीएम के चुनाव तक बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. माना जा रहा है कि सूबे के नए सीएम के नाम पर येदियुरप्पा की सहमति जरूरी होगी. बता दें कि येदियुरप्पा के इस्तीफे के पीछे उम्र फैक्टर माना जा रहा है. वे 78 साल के हो चुके हैं. बीजेपी में सार्वजनिक पद संभालने की अधिकतम अघोषित आयु 75 है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved