img-fluid

Karnataka : आय से अधिक संपत्ति के मामलों में 56 स्थानों पर मारे लोकायुक्त ने छापे

July 11, 2024


बंगलूरू। भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी लोकायुक्त (Lokayukta) ने आज सुबह कर्नाटक (Karnataka) में कई सरकारी अधिकारियों (Government officials) के ठिकानों पर छापे मारे। एक अधिकारी ने बताया कि लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति (assets) के आरोपों और शिकायतों से जुड़े मामलों में छापेमारी की कार्रवाई की है। कुल नौ जिलों में 11 मामलों से जुड़ी छापेमारी की गई है।



सैकड़ों अधिकारियों ने छापे मारे
लोकायुक्त के 100 से अधिक अधिकारियों ने कलबुर्गी, मध्य, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, धारवाड़, बेलगावी, कोलार, मैसूर, हासन और चित्रदुर्ग में छापे मारे। बता दें, आय से अधिक संपत्ति के 11 मामलों के सिलसिले में 56 स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए। भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस दलों के साथ मिलकर तलाशी ली।

इन पर कसा शिकंजा
जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई उनमें बंगलूरू के केंगेरी डिवीजन के राजस्व अधिकारी बसवराज मागी, मांड्या के सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता शिवराजू एस, बंगलूरू के लघु सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एम रवींद्र और धारवाड़ के परियोजना निदेशक शेखर गौड़ा शामिल हैं।

बेलगावी में सहायक कार्यकारी अभियंता महादेव बन्नूर, कार्यकारी अभियंता डीएच उमेश, दावणगेरे में सहायक कार्यकारी अभियंता एमएस प्रभाकर, कोलार में तहसीलदार विजयन्ना, मैसूर में अधीक्षक अभियंता महेश के, हासन में ग्रेड-1 सचिव एनएम जगदीश और चित्रदुर्ग में अधीक्षक अभियंता केजी जगदीश के यहां भी छापेमारी की गई।

इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
मार्च में, बंगलूरु, बीदर, रामनगर, उत्तर कन्नड़ जिलों सहित अन्य जगहों पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी। बंगलूरु में पांच स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इस साल फरवरी में 40 स्थानों पर एक और छापेमारी की गई थी।

Share:

ज्‍योतिष: गुरु बृहस्पति 2025 में मई के महीने में बुध की राशि में करेंगे प्रवेश

Thu Jul 11 , 2024
उज्‍जैन (Ujjain)। गुरु की शुभ स्थिति जीवन में सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) लाती है। गुरु इस वक्त वृषभ राशि में विराजमान (seated in taurus) हैं, जिसके स्वामी ग्रह शुक्र हैं। गुरु देव उदित अवस्था में हैं। ग्रहों के गुरु बृहस्पति 2025 में मई के महीने में बुध की राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र की राशि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved