नई दिल्ली । कर्नाटक विधान सभा (Karnataka Legislative Assembly) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष (Newly Elected Speaker) यूटी खादर (UT Khadar) ने गुरुवार को नई दिल्ली में (In New Delhi) लोक सभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) से मुलाकात की (Met) ।
कर्नाटक विधान सभा स्पीकर खादर ने लोक सभा अध्यक्ष के आधिकारिक आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की । बिरला ने खादर को कर्नाटक विधान सभा का स्पीकर चुने जाने पर नए पद और दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को और समृद्ध बनाने की आशा जताई।
बताया जा रहा है कि इस औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात के दौरान दौरान दोनों नेताओं के बीच विधायी कामकाज और परंपरा से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा हुई। आपको बता दें कि, कर्नाटक विधान सभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद कांग्रेस की सरकार सत्ता में आ चुकी है। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक यूटी खादर पिछले महीने सर्वसम्मति से कर्नाटक विधान सभा के स्पीकर चुने गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved