बेंगलुरु । कर्नाटक के गृह मंत्री (Karnataka Home Minister) अरागा ज्ञानेंद्र (Araga Gyanendra) ने एक आम भक्त की तरह (Like A Common Devotee) केरल के सबरीमाला मंदिर में (In Sabarimala Temple Kerala) भगवान अयप्पा के दर्शन किए (Visited Lord Ayyappa) ।
गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने अनुष्ठान किया और बेंगलुरु में मालाधारम कार्यक्रम में भाग लिया और सीधे सबरीमाला गए। किसी वीवीआईपी सुविधा का उपयोग किए बिना, मंत्री ज्ञानेंद्र कुछ लोगों के साथ मंदिर गए और प्रार्थना की।
वह अपने सिर पर इरुमुदी केट्टू, (पूजा के सामान से भरा छोटा थैला) बांध कर चले। इरुमुदी केट्टु के बिना भक्तों को मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ी से गुजरने की अनुमति नहीं है। मंत्री ज्ञानेंद्र की सादगी और कर्तव्यपरायणता की लोगों ने काफी सराहना की। उन्होंने सबरीमाला का दौरा किया और उसी दिन बेंगलुरु लौट आए । उनके इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved