वॉशिंगटन। कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controversy) में पाकिस्तान के बाद अब अमेरिका (America) की भी एंट्री हो गई है. जो बाइडेन (Joe Biden) एडमिनिस्ट्रेशन में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामले के राजदूत (US Ambassador At-Large for International Religious Freedom) राशद हुसैन (Rashad Hussain) ने कहा है कि कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) को इस पर फैसला नहीं करना चाहिए कि कोई मजहबी पोशाक पहने या नहीं. भारतीय मूल के हुसैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि किसी व्यक्ति की मजहबी आजादी सुनिश्चित करने के लिए उसे उसके मजहब की पोशाक पहनने की आजादी दी जानी चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved