बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव (Dinesh Gundu Rao) के वीर सावरकार (Veer Savarkar) को लेकर दिए बयान (Statement) पर विवाद गहरा गया। सावरकर के पोते रंजित सावरकर (Ranjit Savarkar) ने इसे लेकर कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सावरकार को बार-बार नीचा दिखाने की यह कांग्रेस की रणनीति है। खासकर जब चुनाव आने वाले होते हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘पहले राहुल गांधी यह सब कर रहे थे। वहीं अब उनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस जाति के आधार पर हिंदू समाज को बांटना चाहती है और ऐसा करके चुनाव जीतना चाहती है। यह ब्रिटिशों की बांटों और राज करो नीति को अपना रहे हैं। मैं इनके खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज कराऊंगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी ने सावरकर की नीतियां अपनाई थीं। उन्होंने कभी गांधी या नेहरू की कोई नीति नहीं अपनाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved