img-fluid

कर्नाटक: गवर्नर ने मुस्लिम को सरकारी ठेकों में 4% आरक्षण वाले बिल को राष्ट्रपति को भेजा

  • April 17, 2025

    नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Governor Thaawarchand Gehlot) ने मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में चार फीसदी आरक्षण (Four percent reservation for Muslims) देने संबंधी विधेयक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को भेज दिया है। एक बयान में राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने कहा कि वह अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेज रहे हैं। उन्होंने अपने नोट में लिखा है कि संविधान धर्म आधारित ऐसे आरक्षण की इजाजत नहीं देता है। अब देखना होगा कि राष्ट्रपति इस विधेयक पर क्या फैसला लेती हैं। केंद्र की सत्ताधारी भाजपा इस आरक्षण का विरोध कर रही है और इसे असंवैधानिक करार दे रही है।


    गवर्नर ने राज्य विधानमंडल से पारित इस विधेयक को ऐसे समय में राष्ट्रपति के पास भेजा है, जब गवर्नर के वीटो पॉवर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद बहस छिड़ी हुई है। पिछले महीने सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक ट्रांसपेरेंसी इन पब्लिक प्रोक्योरमेंट्स (KTPP) अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी थी। इसके बाद इसे कर्नाटक विधानसभा से पारित करा दिया गया था। इस विधेयक के प्रावधानों के तहत 2 करोड़ रुपये तक के (सिविल) कार्यों और 1 करोड़ रुपये तक के गुड्स/सर्विसेस के कार्यों में मुस्लिमों को चार फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है।

    अन्य किस वर्ग को कितना आरक्षण
    इसमें अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 17.5 फीसदी, अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए 6.95%, ओबीसी की श्रेणी- 1 के लिए 4 फीसदी, श्रेणी 2-ए के लिए 15 फीसदी और श्रेणी 2-बी (मुस्लिम) के लिए 4 फीसदी तक आरक्षण दिया गया है।

    भाजपा कर रही इसका विरोध
    राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सिद्धारमैया सरकार के इस कदम का विरोध कर रही है और राज्यभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। भाजपा इसे मुस्लिम तुष्टिकरण करार दे रही है। पार्टी ने इसे असंवैधानिक कदम बताया है। विहिप ने भी इस विधेयक की कड़ी निंदा करते हुए कहा पिछले दिनों राज्यभर में प्रदर्शन किया था और कहा था कि ऐसा आरक्षण जो पूरी तरह धर्म पर आधारित है, “अस्वीकार्य” है।

    Share:

    DC vs RR: संजू सैमसन को मैच के बीच ही अंपायरों ने दे डाली चेतावनी, आखिर क्या था मामला

    Thu Apr 17 , 2025
    नई दिल्ली । आईपीएल 2025(ipl 2025) में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के खिलाफ अपना मैच सुपर ओवर(match super over) में गंवा दिया। इसके अलावा राजस्थान की टीम को एक और झटका लगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को इस मैच में अंपायर की जबर्दस्त डांट सुनने को मिली। यह वाकया दिल्ली कैपिटल्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved