img-fluid

ठेकेदार की मौत मामले में कर्नाटक सरकार की मुसीबत बढ़ी, मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज

April 13, 2022

बेंगलुरू। कॉन्ट्रैक्ट संतोष पाटिल की हत्या के मामले में कर्नाटक की बीजेपी सरकार (BJP government of Karnataka) घिरती नजर आ रही है, इस मामले में कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (Karnataka government minister KS Eshwarappa) और उनके सहयोगियों बासवराज और रमेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मंत्री के खिलाफ अलग से FIR भी की गई है। यही नहीं सीएम बसवराज बोम्मई ने भी उन्हें तलब किया है। बोम्मई ने कहा, ‘ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मैं सभी जानकारियां ले रहा हूं। ईश्वरप्पा से मैं फोन पर बात करूंगा और उन्हें बुलाऊंगा। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है।’

सीएम बसवराज बोम्मई ने इस मामले की जानकारी हाईकमान को भी दी है। ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार में शामिल कई मंत्री भी चाहते हैं कि ईश्वरप्पा अपने पद से इस्तीफा दे दें। इस बारे में फैसला सीएम बसवराज बोम्मई और पार्टी को लेना है कि ईश्वरप्पा का इस्तीफा ले लिया जाए या नहीं। ईश्वरप्पा और उनके सहयोगियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। संतोष पाटिल के भाई प्रशांत की शिकायत पर उडुपी में यह केस दर्ज किया गया है।


मंगलवार को संतोष पाटिल उडुपी के एक लॉज में मृत पाए गए थे। संतोष पाटिल के भाई ने उनकी मौत के लिए मंत्री ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया है। प्रशांत पाटिल ने कहा, ‘मेरे भाई की मौत के जिम्मेदार ईश्वरप्पा हैं। उन्होंने संतोष से घूस की मांग की थी। इसके बाद उस पर मानहानि का केस दायर किया गया था। पाटिल को धमकियां भी दी गई थीं।’ आरोप है कि आत्महत्या से पहले संतोष पाटिल ने अपने दोस्तों वॉट्सऐप मेसेज किया था कि वह अपनी जान देने जा रहा है और इसके लिए ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया था। 

Share:

बच्चों के बीमार पड़ने के मामले स्कूल खुलने के बाद 15% तक बढ़े, जानिए क्या है वजह

Wed Apr 13 , 2022
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (corona pandemic) को लेकर लगाए गए प्रतिबंध लगभग पूरी तरह से हटाए जा चुके हैं, स्कूलों में बच्चों की रौनक फिर से दिखने लगी है. इसी के साथ एक ट्रेंड (Trend) दिख रहा है कि छोटे बच्चे बार-बार बीमार पड़ रहे हैं। ऐसे किसी खास जगह या इलाके में नहीं हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved