बेंगलुरु (Bengaluru)। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Chief Minister Siddaramaiah) ने हसन लोकसभा सीट (Hassan Lok Sabha seat) से बीजेपी प्लस जेडीएस उम्मीदवार (BJP plus JDS candidate) प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) से जुड़े के सेक्स स्कैंड की जांच के लिए विशेष जांच दल बनाने का फैसला किया है. प्रज्वल रेवन्ना के कथित वीडियो सामने आने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में एसआईटी बनाने की मांग की थी. जिस पर शनिवार 27 अप्रैल को सीएम सिद्धारमैया ने एसआईटी बनाने का निर्देश दिया है।
प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) मामले में एसआईटी बनाने के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) बनाने का फैसला किया है. हसन जिले में अश्लील वीडियो क्लिप वायरल हो रहे हैं, जिसमें ऐसा मालूम होता है कि महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है।
इसी मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने सरकार को एसआईटी जांच कराने के लिए पत्र लिखा था. जिसके बाद एसआईटी बनाने का फैसला किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व एडीजीपी रैंक के अधिकारी करेंगे. जिसमें एक महिला एसपी सहित 3 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल होंगे।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने की थी SIT बनाने की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जेडीएस सांसद प्रज्वल के वीडियो पर कर्नाटक की महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया था और सीएम को पत्र लिखा था. और सीएम से इस मामले में एसआईटी बनाने की मांग थी. सूत्रों की मानें तो प्रज्वल रेवन्ना शनिवार सुबह बेंगलुरु से फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।
कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना
बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते और कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं. वह हसन सीट से सांसद और इस बार भी उन्हें पार्टी ने हसन लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved