• img-fluid

    कर्नाटक सरकार फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए फैक्ट चेक यूनिट करेगी स्थापित

  • November 20, 2023


    बेंगलुरु । कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) फर्जी खबरों के फैलने से रोकने के लिए (To Stop Spread of Fake News) फैक्ट चेक यूनिट स्थापित करेगी (To set up Fact Check Unit) । राज्य के आईटी मंत्री मंत्री प्रियांक खड़गे ने सोमवार को ये घोषणा की ।


    राज्य के आईटी मंत्री के मुताबिक, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने इस संबंध में एक टेंडर जारी किया है और पांच कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है। सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि एक बार इन कंपनियों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, कंपनियों के नामों की घोषणा की जाएगी। मंत्री ने कहा, “शॉर्टलिस्ट कंपनियों के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिसिस और झूठी खबरों को रोकने और फैक्ट चेकिंग की प्रक्रियाओं के क्षेत्र में विशेषज्ञता है।”

    कंपनियों के चयन के मानदंड में यह शामिल है कि वे भारतीय हों और उनके पास फैक्ट चेकिंग और संबंधित सर्विस में कम से कम तीन साल का न्यूनतम अनुभव हो। खड़गे ने कहा, “सरकार भरोसेमंद कंपनियों को प्राथमिकता देगी।” उन्होंने बताया कि कुल सात कंपनियों ने सरकार से संपर्क किया था, लेकिन बाकि दो को शामिल करने का निर्णय वेरिफिकेशन होने के बाद ही लिया जाएगा।

    खड़गे ने कहा, ”झूठी खबरों और दुष्प्रचार पर लगाम लगाने के लिए तीन विंग बनाने की योजना है। पहली एक फैक्ट चेकिंग टीम है जो झूठी ख़बरों का पता लगाएगी और उसका समाधान करेगी। दूसरी एक एनालिटिक्स टीम है जो झूठी खबरों के इकोसिस्टम की निगरानी करेगी और तीसरी एक कैपेबिलिटी इंप्रूवमेंट टीम है जो झूठी खबरों और प्रचार के बारे में जागरूकता पैदा करने और लोगों को शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।”

    Share:

    हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने समालखा नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास पर 15 हजार रूपए का जुर्माना लगाया

    Mon Nov 20 , 2023
    चंडीगढ़ । हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग (Haryana Right to Service Commission) ने समालखा नगरपालिका (Samalkha Municipality) के सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास पर (On Sanitary Inspector Vikas) 15 हजार रूपए का जुर्माना (Fine of Rs. 15 Thousand) लगाया (Imposed) । इसके साथ ही समालखा नगरपालिका के सचिव मुकेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शहरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved