img-fluid

कर्नाटक सरकार रामनगर में राम मंदिर बनाने की बना रही योजना, सीएम योगी को करेगी आमंत्रित

December 29, 2022

रामनगर । कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) रामनगर जिले (Ramnagar district) में राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने की योजना बना रही है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम (lord ram) अपने वनवास के दौरान वहीं रुके थे. योजना के मुताबिक कर्नाटक सरकार राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को आमंत्रित करेगी.

बता दें कि रामनगर जिले के प्रभारी मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अयोध्या में श्री राम मंदिर की तर्ज पर रामदेवराबेट्टा में एक मंदिर बनाने के लिए एक विकास समिति गठित करने का आग्रह किया था.


दक्षिण की अयोध्या बनाने की मांग
बोम्मई और मुजराई मंत्री शशिकला जोले को लिखे पत्र में, उन्होंने मांग की थी कि कर्नाटक के रामनगर जिले में रामदेवराबेट्टा को दक्षिण भारत की अयोध्या के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. नारायण ने कहा कि रामदेवराबेट्टा में मुजरई विभाग की 19 एकड़ जगह का उपयोग कर श्रीराम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए.

इस क्षेत्र को सुग्रीव ने किया स्थापित
उन्होंने कहा, ‘क्षेत्र के लोगों में एक दृढ़ विश्वास है कि सुग्रीव ने रामदेवराबेट्टा को स्थापित किया था. जिले के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, रामदेवराबेट्टा को एक विरासत और आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. इससे हमें अपनी संस्कृति को भी पोषण पर्यटन के रूप में चित्रित करने में मदद मिलेगी.’

‘इस क्षेत्र में भगवान राम और सीता ने बिताया था एक साल’
मंत्री ने कहा, ‘लोग यह भी मानते हैं कि श्री राम ने वनवास के दिनों में सीता और लक्ष्मण के साथ वन में एक वर्ष बिताया था. उनका यह भी मानना ​​है कि सात महान संतों ने यहां अपनी तपस्या की थी. इसके अलावा, यह देश में एक प्रमुख गिद्ध संरक्षण क्षेत्र है.’ उन्होंने पत्र में कहा कि रामदेवराबेट्टा और रामायण के बीच पारंपरिक संबंध त्रेतायुग के युग से हैं.

Share:

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता आज से लागू, 6000 से ज्यादा उत्पाद निर्यात पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

Thu Dec 29 , 2022
नई दिल्‍ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता (FTA) गुरुवार यानी आज से लागू हो जाएगा। इसके बाद अब भारत के छह हजार से ज्यादा उत्पादों के निर्यात (export of products) पर ऑस्ट्रेलिया में कोई शुल्क नहीं लगेगा। इस समझौते पर दो अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved