बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) के मांडया शहर का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार एक लड़की की पुलिसकर्मियों से बहस हो रही है. साथ ही लड़की मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही है. लड़की स्कूटी छोड़ने को तैयार नहीं होती तो कहासुनी के बीच एक महिला पुलिसकर्मी (Female Police) उसे तमाचा (Slap) जड़ देती है.
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने वाले इस वीडियो को शेयर करने वालों ने महिला दिवस (Woman’s Day) से भी जोड़ दिया. यह घटना 7 मार्च की है. जब मांडया शहर में उस लड़की ने अपनी स्कूटी नो पार्किंग एरिया में खड़ी की थी. पुलिस ने स्कूटी को सीज़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी. इसी बात पर वो लड़की पुलिसकर्मियों से बहस करने लगी.
लड़की का कहना था कि पुलिस उससे जुर्माना ले सकती है लेकिन स्कूटी को सीज़ नहीं कर सकती. वीडियो में एक पुलिसकर्मी स्कूटी को वहां से ले जाने की कोशिश भी करता है. लेकिन लड़की ऐसा नहीं होने देती. लड़की अपनी स्कूटी पर चढ़कर बैठ जाती है और तेज आवाज़ में पुलिसवालों पर चिल्लाने लगती है. इसी दौरान वहां मौजूद एक महिलाकर्मी उसे तमाचा मार देती है.
फिर दूसरी महिला पुलिसकर्मी उस लड़की को स्कूटी से हटा देती है. इस पर लड़की का गुस्सा और भड़क जाता है. वीडियो में कहीं भी लड़की के पास हेलमेट (Helmet) नहीं दिख रहा है. वीडियो में घटनास्थल पर कम से कम दो महिलाकर्मियों की मौजूदगी नजर आती है. जबकि उनके साथ एक पुरुष सिपाही भी दिखता है.
हालांकि बाद में जब लड़की को पुलिस स्टेशन (Police Station) ले जाया गया तो पुलिस अधिकारियों ने उसकी कम उम्र देखते हुए इस मामले में आगे और कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया. हालांकि लड़की बालिग है और छात्रा है. बाद में पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved