बेंगलुरु । राज्य पुलिस ने ड्रग्स मामले में आरोपित एक पूर्व मंत्री के बेटे को चेन्नई से गिरफ्तार किया है। यह पांच महीने से फरार चल रहा था।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि ड्रग के हाई प्रोफाइल मामले में पूर्व मंत्री स्व. जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा को पुलिस तलाश कर रही थी। सोमवार रात को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेन्नई से आदित्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मादक पदार्थों के तस्करों, आपूर्ति और रेव पार्टी आयोजनों को जांच के दौरान आदित्य का नाम सामने आया था। पुलिस पांच महीने से उसे तलाश कर रही थी। इस संबंध में कॉटनपेट पुलिस स्टेशन में ड्रग को लेकर मामला दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि इस ड्रग मामले में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री सहित संजना गलरानी, वीरेन खन्ना, आदित्य अग्रवाल, रविशंकर व कुछ विदेशी नागरिकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved