नई दिल्ली (New Delhi)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election Result 2023) आज का दिन परीक्षा का दिन है। सभी 224 सीटों पर मतगणना (Counting of votes on 224 seats) जारी है। शुरूआती रूझानों (trends) में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 11 बजे तक के रूझानों में कांग्रेस 115, भाजपा 77, जेडीएस 26 और अन्य 7 पर आगे चल रहे हैं। एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी दल को बहुमत न मिले। ऐसे में जेडीएस (JDS) की भूमिका अहम हो सकती है। कर्नाटक में अभी भाजपा की सरकार है।
जानकारी के लिए बता दें कि जेडीएस पार्टी कर्नाटक की एक क्षेत्रीय पार्टी है। जेडीएस प्रमुख कर्नाटक के चन्नपट्टन विधानसभा सीट से दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी ने कुमारस्वामी का विजयी रथ रोकने के लिए सीपी योगश्वर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने गंगाधर एस को मैदान में उतारा है।
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव 2018 में जेडीएस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार बनाई थी. उस समय कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, उन्होंने कुल 80 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार मात्र 14 महीनों के ही गिर गई थी, क्योंकि 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और वे सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर आ गए. अगर इस बार भी पिछली बार की स्थिति बनती है तो शायद जेडीएस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है।
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. वहीं, बीजेपी 75 सीटों पर आगे है, जबकि जेडीएस 26 पर आगे है। 10 मई को कर्नाटक की 224 सीटों पर मतदान हुआ था। सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां एक बार फिर सत्ता में वापस आने के लिए पुरजोर कोशिश की है, तो वहीं कांग्रेस की पूरी कोशिश बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved