ब्यूरो। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि राज्य की 224 सीटों पर 10 मई को चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। मौजूदा सरकार जो कि भाजपा की है उसका कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है। हालांकि इस बार भी मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच होने वाला है। गौरतलब है कि पिछली बार जेडीएस और कांग्रेस दोनों साथ थे। लेकिन इस बार वह कांग्रेस के बिना चुनाव लड़ने जा रही है।
आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। इससे पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को 104 कांग्रेस को 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती थी। हालांकि 14 महीनों बाद ही कर्नाटक की सियासत में उल्टफेर हो गया था। जेडीएस के कुछ विधायक बगावत पर उतर आए थे। इन सभी बागियों ने बीजेपी का साथ दिया और बसवराज बोम्मई को नया मुख्यमंत्री बना दिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved