बेंगलुरू। कर्नाटक(Karnataka) के चिकमंगलूर (Chikmagalur) में एक दलित युवक (Dalit Youth) ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि गोनीबीड़ू पुलिस स्टेशन (Gonibidu Police Station) के सब-इंस्पेक्टर ने उसे थाने के अंदर पहले जमकर पीटा(Beating) और फिर पूछताछ के दौरान उसे पेशाब (urine) पिलाया. युवक ने इसकी शिकायत राज्य के डीजीपी से की है.
बता दें कि गोनीबीड़ू पुलिस थाना क्षेत्र के पुनीत ने सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया कि उसने थाने में पूछताछ के दौरान उसे पेशाब पिलाया. पुनीत ने अब राज्य के पुलिस प्रमुख डीजीपी प्रवीण सूद को पत्र लिखकर इस तरह के अमानवीय कृत्य पर न्याय की मांग की है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved