• img-fluid

    कर्नाटक : दलित युवक के हाथ-पैर बांध थाने पीटा, पेशाब भी पिलाया

  • May 23, 2021

    बेंगलुरू। कर्नाटक(Karnataka) के चिकमंगलूर (Chikmagalur) में एक दलित युवक (Dalit Youth) ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि गोनीबीड़ू पुलिस स्टेशन (Gonibidu Police Station) के सब-इंस्पेक्टर ने उसे थाने के अंदर पहले जमकर पीटा(Beating) और फिर पूछताछ के दौरान उसे पेशाब (urine) पिलाया. युवक ने इसकी शिकायत राज्य के डीजीपी से की है.
    बता दें कि गोनीबीड़ू पुलिस थाना क्षेत्र के पुनीत ने सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया कि उसने थाने में पूछताछ के दौरान उसे पेशाब पिलाया. पुनीत ने अब राज्य के पुलिस प्रमुख डीजीपी प्रवीण सूद को पत्र लिखकर इस तरह के अमानवीय कृत्य पर न्याय की मांग की है.



    पुनीत ने आरोप लगाया कि गोनीबीड़ू पुलिस ने उसे 10 मई को केवल ग्रामीणों की मौखिक शिकायतों के आधार पर हिरासत में लिया था. उस पर आरोप लगा कि वह एक महिला से बात कर रहा था और इससे गांव वाले नाराज हो गए. पुनीत ने कहा कि मुझे थाने ले जाया गया और पीटा गया और मेरे हाथ-पैर बांध दिए गए. मैं प्यासा था, पानी मांग रहा था, प्यास से मरने जैसी हालत हो गई. लेकिन उन्होंने (पुलिसकर्मी) चेतन नाम के एक दूसरे आरोपी को मुझ पर पेशाब करने के लिए बुला लिया.
    पुनीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने थाने से छोड़ने के बदले मुझे पेशाब को फर्श से चाटने के लिए कहा, मैंने वैसा ही किया और बाहर आया. पुलिस ने मुझे पीटते हुए मेरे दलित समुदाय को गाली भी दी.
    चिकमंगलूर जिले के एसपी ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. एसपी ने कहा कि सब इंस्पेक्टर को अभी दूसरे थाने में ट्रांसफर किया गया है और DYSP इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुनीत के बयान के आधार पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

    Share:

    दिल्‍ली में मिले ब्लैक फंगस मरीजों के CT SCAN ने चौंकाया, पेट तक पहुंचा संक्रमण

    Sun May 23 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital, Delhi) के डॉक्टरों ने कम से कम दो मरीजों के स्मॉल इंटेस्टाइन Small intestine of two patients (छोटी आंत) में म्यूकरमाइकोसिस (mucormycosis) का पता लगाने की पुष्टि की है. स्वास्थ्य मंत्रालय(Ministry of Health) के अनुसार, दुर्लभ बीमारी जिसे ‘ब्लैक फंगस’ (Black fungus) भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved