• img-fluid

    कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को काले जादू से सरकार गिरने का सता रहा डर, डीके शिवकुमार का सनसनीखेज दावा

  • May 31, 2024

    बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) की सिद्धारमैया सरकार (siddaramaiah government) को कथित काले जादू से सरकार गिरने का डर सताने लगा है. केरल से कर्नाटक सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है. यह दावा कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने किया है. उन्होंने शुक्रवार को दावा किया कि उनके, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ केरल के एक मंदिर में ‘शत्रु भैरवी यज्ञ’ (Enemy Bhairavi Homa) नामक अनुष्ठान किया जा रहा है. इसमें पशुओं की बलि दी जाती है. उन्होंने किसी का नाम उजागर किए बगैर आरोप लगाया कि कर्नाटक में कुछ नेता यह काम करा रहे हैं. इसके लिए अघोरियों की मदद ली जा रही है.


    कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार आज कल एक ब्रेसलेट पहुने हुए हैं. गुरुवार को भी उनके हाथों में वह ब्रेसलेट दिखा. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘केरल में मेरे खिलाफ और हमारी सरकार के खिलाफ एक बहुत बड़ा प्रयोग चल रहा है. किसी ने मुझे लिखित में इस बारे में जानकारी दी है. किसी ने मुझे बताया है कि यह पूजा कहां हो रही है और कौन कर रहा है.’ कांग्रेस नेता ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि यह उनके और मुख्यमंत्री के खिलाफ किया जा रहा है.

    शिवकुमार के दावे से खलबली
    डीके शिवकुमार ने कहा, ‘शत्रु संहार के लिए केरल में राजराजेश्वरी मंदिर के निकट शत्रु भैरवी यज्ञ किया जा रहा है. इस यज्ञ के लिए ‘पंच बलि’ दी जा रही हैं. अघोरियों से संपर्क किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि अनुष्ठान में शामिल लोगों ने उन्हें बताया है कि केरल में यज्ञ कौन करा रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस तरह के यज्ञों और अनुष्ठानों में विश्वास करते हैं, उन्होंने कहा, ‘यह व्यक्ति की आस्था पर आधारित है…उन्हें मेरे खिलाफ कोई भी प्रयोग करने दें, एक शक्ति है जिसमें मैं विश्वास करता हूं, वह मुझे बचाएगी.’

    कहां हो रहा यह यज्ञ?
    यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा या जद (एस) के लोग ऐसा कर रहे हैं, शिवकुमार ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह कौन कर रहा है, कौन करा रहा है, वे इसमें विशेषज्ञ हैं….मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहता क्योंकि आप (मीडिया) इसे कहीं और ले जाएंगे. आपको भी पता होगा कि ये लोग कौन हैं.’ इस सवाल के जवाब में कि क्या इसके पीछे राजनीतिक लोग हैं, उन्होंने कहा, ‘अगर राजनीतिक लोग नहीं, तो और कौन ऐसा करेगा? राजराजेश्वरी मंदिर के निकट जाकर देखिए (आपको पता चल जाएगा).’

    ‘मेरे पास ईश्वर का आशीर्वाद’
    डीके शिवकुमार ने आगे कहा, ‘उनके यज्ञ से अधिक, मेरे पास ईश्वर और लोगों का आशीर्वाद है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसका मुकाबला करने के लिए कोई पूजा या अनुष्ठान करेंगे, तो शिवकुमार ने कहा कि हर दिन वह काम पर जाने से पहले हाथ जोड़कर एक मिनट के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि मेरे पास इतनी शक्ति और सुरक्षा है.’

    Share:

    Jio ने लॉन्च किया नया app, डिजिटल बैंकिंग, UPI पेमेंट जैसे ढेरों विकल्प उपलब्ध

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अलग-अलग क्षेत्रों में यूजर्स (Users) का काम आसान किया है और अब अगली बार बैंकिंग क्षेत्र (banking sector) की है। यही वजह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सिस्टम कंपनी Jio Financial Services ने JioFinance नाम से एक नया बैकिंग एंड पेमेंट ऐप (New banking […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved