बेंगलुरू । कर्नाटक (Karnataka) के सीएमओ (CMO) द्वारा दीवाली पर (On Diwali) पत्रकारों को (To Journalists) नकद उपहार देने से (By Giving ‘Cash’ Gifts) मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) की छवि (Image) धूमिल हुई (Tarnished) । पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने यह दावा किया है।
सूत्रों के मुताबिक बोम्मई के करीबी सहयोगियों ने राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों को कथित तौर पर मिठाई का डिब्बा और 1-2.50 लाख रुपये नकद बांटे। इस घटना के बाद, सोशल मीडिया पर मीम्स और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है, जो मीडियाकर्मियों को रिश्वत देने के लिए मुख्यमंत्री को ट्रोल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट में यूजर्स ने पत्रकारों को नकद वापस करने के लिए कहा है। विवाद बढ़ने पर कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने उपहार लौटा दिए। दो संपादकों ने भी मुख्यमंत्री बोम्मई को पत्र लिखकर इस कृत्य की निंदा की है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वह घटना से अनजान हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने संपादकों को भी फोन किया और माफी मांगी।
जनाधिकार संघर्ष परिषद संगठन ने लोकायुक्त में पत्रकारों को घूस देने की कोशिश करने के आरोप में सीएमओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच, विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा है और इसकी जांच की मांग की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved