बेंगलुरु। कोरोना वायरस(Corona Virus) महामारी(Pandemic) की दूसरी लहर(second Wave) में ब्लैक फंगस(Black Fungus) एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है। देखते ही देखते इसने दूसरी महामारी का रूप ले लिया है। ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले कोरोना वायरस संक्रमण(Corona Virus Infection) से पीड़ित और इससे ठीक हो रहे कई मरीजों में देखे गए। अब जानलेवा ब्लैक फंगस (Black Fungus) का मामला बच्चों में भी देखा गया है। कर्नाटक(Karnataka) में दो बच्चों (2 child infected) में यह मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।
यह कर्नाटक में ब्लैक फंगस का पहला मामला बताया जा रहा है। दोनों बच्चे टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित बताए जा रहे हैं और 15 दिन पहले ही इसकी पुष्टि हुई थी। उनमें संक्रमण दिमाग और आंखों तक पहुंच गया। 11 वर्षीय बच्चे को बुखार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे टाइप 1 डायबिटीज होने की पुष्टि हुई। उसे पूर्व में कोविड-19 का संक्रमण हुआ था, जिसकी जानकारी एंटीबॉडी टेस्ट से सामने आई।
बेल्लारी की जिस 14 वर्षीया लड़की में यह मामला सामने आया है, उसे कोविड-19 के इलाज के लिए बेल्लारी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी, उसने आंखों में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर्स को फंगल इंफेक्शन का अंदेशा हुआ और अंतत: इसकी पुष्टि हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved