बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने राज्य का बजट (State Budget)पेश किया (Presented) । कुल व्यय 3,27,747 करोड़ रुपये होने का अनुमान है जिसमें राजस्व व्यय 2,50,933 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय 54,374 करोड़ रुपये और ऋण चुकौती 22,441 करोड़ रुपये शामिल है।
कर्नाटक बजट आवंटन 2023-2024 में शिक्षा के लिए 37,587 करोड़ रुपए, महिला एवं बाल विकास के लिए 24,166 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। यह कुल बजट आवंटन का क्रमशः 11% और 7% है। 14,950 करोड़ रुपए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए आवंटित किए गए जो कुल आवंटन का 4% है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved