img-fluid

विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना बजट पेश किया कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने

February 16, 2024


बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने विधानसभा में (In the Assembly) वित्त वर्ष 2024-25 के लिए (For the financial year 2024-25) अपना बजट (His Budget) पेश किया (Presented) ।


कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान वक्फ संपत्तियों के लिए किया है। 200 करोड़ ईसाई समुदाय के लिए और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए 20 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 10 करोड़ रुपए की लागत से भव्‍य हज भवन बनाने की भी घोषणा की गई है। यह हज भवन मंगलौर में बनाया जाएगा। अल्पसंख्यक समुदायों खासकर मुस्लिम और ईसाइयों के लिए इस बजट में बड़ी संख्या में घोषणाएं की गई हैं। कर्नाटक विधानसभा में बजट के दौरान विपक्षी दलों ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया।

हैरान करने वाली बात यह है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपने बजट में वक्फ संपत्ति और ईसाई समुदाय के लिए 330 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जबकि, कर्नाटक एक ऐसा राज्य है, जहां मुजराई (हिंदू धार्मिक बंदोबस्ती) विभाग द्वारा नियंत्रित ‘ए और बी’ यानी की बड़े और छोटे श्रेणी के 400 के करीब मंदिरों से हिंदू भक्तों द्वारा दिया जाने वाला सालाना औसतन दान 450 करोड़ रुपये सरकार के खजाने में जाता है।

ऐसे में चौंकाने वाली बात है कि कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार हिंदू मंदिरों को राज्य के नियंत्रण से मुक्त करने वाले किसी भी विधेयक का विरोध करते आई है। इसके साथ ही हिंदू मंदिरों से हर साल इतना धन सरकार के खजाने में जाने के बाद भी सरकार की तरफ से बजट में इन मंदिरों के विकास या अन्य के लिए राशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

विधानसभा में शुक्रवार को बजट पेश होने के बाद राज्य सरकार विवादों में घिर गई है। बजट के बाद विधानसभा में ही विपक्षी विधायकों द्वारा इस बजट का विरोध किया जाने लगा और इस बजट को कांग्रेस के तुष्टीकरण वाला बजट बताया जा रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि सिद्दारमैया सरकार ने अपने बजट में वक्फ बोर्ड और ईसाइयों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। जबकि, हिंदू मंदिरों को लेकर बजट में कोई खास राशि का जिक्र नहीं किया गया है।

Share:

चुनाव से पहले विपक्ष के खाते फ्रीज करना लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है - अजय माकन

Fri Feb 16 , 2024
नई दिल्ली । कांग्रेस कोषाध्यक्ष (Congress Treasurer) अजय माकन (Ajay Makan) ने कहा कि चुनाव से पहले (Before Elections) विपक्ष के खाते फ्रीज करना (Freezing Opposition Accounts) लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है (Is Equivalent to Freezing Democracy) । हालांकि अब आयकर विभाग ने कांग्रेस के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटा दी है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved