img-fluid

भारत भूषण के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त कर मृतक को श्रद्धांजलि दी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने

  • April 24, 2025


    बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) ने भारत भूषण के परिवार से मिलकर (Met Bharat Bhushan’s Family) संवेदना व्यक्त कर मृतक को श्रद्धांजलि दी (Expressed Condolences and paid Tribute to the Deceased) । कर्नाटक में बेंगलुरु के निवासी भारत भूषण की पहलगाम में आतंकियों ने हत्या कर दी थी।


    इस मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सरकार और सात करोड़ कन्नड़िगों की ओर से मृतक भारत भूषण के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वह युवा थे और उन्होंने एमबीए किया था। ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। आतंकवाद को खत्म करना सरकार का कर्तव्य है। हमारे देश में आतंकवाद को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं। मैं केंद्र सरकार से सभी आतंकियों को खत्म करने का आग्रह करता हूं। उन्हें हमारा पूर्ण समर्थन है।

    उन्होंने आगे कहा कि बेगुनाह लोग कश्मीर गए थे। उनकी पत्नी के सामने उन्हें गोली मार दी गई। इन लोगों में कोई मानवता नहीं है। मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। इन आतंकवादियों को हमारे देश में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। आतंकवादियों को खत्म करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी एक खुफिया विफलता है, इसे ठीक से संभाला नहीं गया। कर्नाटक के दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने मृतक परिवारों के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने भी कुछ निर्णय लिए हैं और हम ऐसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को पूरा समर्थन देंगे।”

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेशी दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए। बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है। यह कदम भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है।

    Share:

    MP: NIA ने की बीजेपी की पूर्व सांसद को फांसी देने की मांग, 6 लोगों की हुई थी मौत

    Thu Apr 24 , 2025
    भोपाल: 2008 के मालेगांव बम धमाके (Malegaon bomb blasts) के मामले में घिरी भोपाल से बीजेपी की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Former MP Pragya Thakur) सहित सात आरोपियों को एनआईए ने फांसी की सजा देने की मांग की है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुंबई के स्पेशल कोर्ट से मालेगांव ब्लास्ट में सभी सात आरोपियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved