img-fluid

वंदे भारत ट्रेन को बेलगावी तक विस्तारित करने की मांग की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने

October 31, 2023


बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) को पत्र लिखकर (By Writing A Letter) बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ तक (From Bengaluru to Hubli-Dharwad) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं (Vande Bharat Express Train Services) को सीमावर्ती शहर (Border Town) बेलगावी तक (To Belagavi) विस्तारित करने की मांग की है (Demands Extension) ।


सीएम सिद्दारमैया ने पत्र में कहा, ”केंद्र सरकार ने 27 जून 2023 को बेंगलुरु और हुबली-धारवाड़ के बीच कर्नाटक में दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू की। इसने बेंगलुरु के साथ धारवाड़, हुबली और दावणगेरे के बीच क्षेत्र की कनेक्टिविटी में एक आदर्श बदलाव लाया है। बेलगावी उद्योगपतियों, छात्रों और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधाजनक स्थान है।”

उन्होंने आगे कहा कि बेलगावी एक आर्थिक रूप से जीवंत जिला है जो चीनी एल्यूमीनियम और प्रमुख उद्योगों को बढ़ावा देता है। कई छोटे और मध्यम उद्योगों के अलावा ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस उद्योगों के लिए एक समर्थन आधार भी है। यह एक समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाला एक पर्यटन स्थल है। सीएम ने पत्र में यह भी कहा, ”मैं आपसे बेंगलुरु से हुबली-धारवाड़ वंदे भारत ट्रेन सेवा को बेलगावी शहर तक विस्तारित करने का अनुरोध करता हूं।”

Share:

करवा चौथ के दिन जब नजर न आए चांद तो ऐसे खोले व्रत, जानिए सही नियम

Tue Oct 31 , 2023
नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार कल कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी (Chaturthi of Krishna Paksha of Kartik month) पर करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। हिंदू मान्यता (Hindu beliefs) के अनुसार इस व्रत को महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए रखती हैं। करक चतुर्थी या फिर कहें करवा चौथ व्रत (Karva Chauth […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved