नई दिल्ली(New Delhi) । कर्नाटक (Karnataka) के चामराजनगर (Chamarajanagar)से बीजेपी सांसद वी श्रीनिवास (BJP MP V Srinivas)प्रसाद का रविवार रात बेंगलुरु (Bengaluru)के एक निजी अस्पताल में 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले 4 दिनों से आईसीयू में थे। श्रीनिवास कई बीमारियों से पीड़ित थे और उन्हें 22 अप्रैल को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मल्टी-ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनका निधन हो गया। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर आज मैसूरु में उनके जयलक्ष्मीपुरम आवास पर लाया जाएगा। वी श्रीनिवास चामराजनगर से 7 बार सांसद और नंजनगुड से 2 बार विधायक रहे। उन्होंने हाल ही में चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved