बेंगलुरु। पड़ोसी केरल (Kerla) राज्य में तेजी से बढ़ते कोविड-19 (Covid-19) मामलों को देखते हुए कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री दिनेश गुंडू राव ने वरिष्ठ नागरिकों और दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क (Mask) पहनने के लिए एडवाइजरी जारी की. उनकी यह टिप्पणी केरल और अन्य राज्यों में कोविड-19 (Covid-19) मामलों की तेजी से बढ़ती संख्या को बाद आई है. कर्नाटक के कोडागु में पत्रकारों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘हमने कल एक बैठक की जहां हमने चर्चा की कि क्या कदम उठाए जाने चाहिए. जल्द ही एक बड़ी एडवाइजरी जारी की जाएगी.’
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री दिनेश गुंडू राव (Dinesh Gundu Rao) ने कहा कि फिलहाल जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और जिन्हें दिल की समस्या है और अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें मास्क पहनना चाहिए. हमने सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा है. केरल के साथ सीमा से जुड़े इलाकों की यात्रा करने वाले और उन इलाकों में रहने वाले लोगों को अधिक सजग रहना चाहिए. मैंगलोर, चमनजनगर और कोडागु को सतर्क रहना चाहिए. इन इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. जिन लोगों को सांस संबंधी समस्या है, उन्हें अनिवार्य रूप से परीक्षण कराना होगा.
कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोविड महामारी के दोबारा फैलने के हालात में तैयारियों की जांच करने के लिए अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ करने का फैसला किया है. सरकार ने मंगलवार को कोविड-19 पर तकनीकी सलाहकार समिति भी बुलाई है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि कर्नाटक चिकित्सा आपूर्ति निगम के जरिये जांच किट खरीदने के निर्देश जारी किए गए. जिसमें आरटी-पीसीआर जांच, रैपिड एंटीजन टेस्ट और वीटीएम (वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम) शामिल हैं.’ अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ में यह जांच की जाएगी कि आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता और दवाओं सहित कितने बेड हैं.
गौरतलब है कि पूरे भारत का कोविड एक्टिव केसलोड आज बढ़कर 1,800 से ऊपर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में सोमवार को कोविड-19 सक्रिय केसलोड बढ़कर 1,828 हो गया. जबकि केरल में एक मौत दर्ज की गई, वह राज्य जहां हाल ही में कोविड के सब वेरिएंट JN.1 का पता चला था. फिलहाल अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कोविड संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,44,69,931) हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत आंकी गई है. वहीं कोविड-19 से अब तक 5,33,317 लोगों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved