• img-fluid

    OLA राउड कैंसल करने पर ऑटो ड्राइवर ने महिला को मारा थप्पड़, कहे अपशब्‍द, वीडियो हुआ वायरल

  • September 06, 2024

    नई दिल्‍ली । OLA राउड कैंसल करना एक ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) को इतना नागवार गुजरा कि उसने महिला यात्री (Female passengers) को थप्पड़ (Slap) तक मार दिया। घटना कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु की बताई जा रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, खबर है कि पुलिस ने आरोपी ऑटो वाले को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है। इंटरनेट यूजर्स भी ड्राइवर के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने जैसी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


    कर्नाटक पोर्टफोलियो नाम के एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया गया है। पोस्ट के अनुसार, ‘महिलाओं की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर दिन दहाड़े यह व्यक्ति सिर्फ राइड कैंसल करने पर दो महिलाओं को मार सकता है, तो सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है कि एकांत इलाकों में यह कितना खतरनाक हो सकता है। बेंगलुरु पुलिस यह जरूरी है कि इस ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई हो। उसकी हरकत सिर्फ खतरा पैदा नहीं करती, बल्कि शहर की छवि को भी धूमिल करती हैं…।’

    ‘बाप देता है क्या गैस’
    वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ऑटो ड्राइवर किसी अन्य ऑटो में बैठी महिला पर नाराज हो रहा है। इस दौरान एक अन्य ड्राइवर भी अपनी सीट पर बैठा है। वह लड़की पर चिल्ला रहा है, ‘गलती कैसे होता है? बोलो। तेरा बाप देता है क्या गैस।’ इस दौरान युवती लगातार सवाल कर रही है कि आप क्यों चिल्ला रहे हो, आप कभी कैंसिल नहीं करते क्या हमारा राइड।

    मामला पुलिस के पास जाने तक पहुंच गया। युवती ने कहा कि पुलिस के पास चलो। इसपर ऑटो ड्राइवर ने भी पुलिस के पास जाने की बात कही। खबर है कि पुलिस ड्राइवर को मगदी रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई शुरू हो गई है।

    Share:

    मिशेल बार्नियर को राष्ट्रपति मैक्रों ने फ्रांस का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गैब्रियल एटल की जगह लेंगे

    Fri Sep 6 , 2024
    पेरिस। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) ने यूरोपीय संघ के पूर्व ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर (Michel Barnier) को फ्रांस (France) का नया प्रधानमंत्री (Prime Minister) नियुक्त किया। मैक्रों ने 50 से ज्यादा दिनों से चल रही कार्यवाहक सरकार के बाद नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान किया। मैक्रों और उनके सहयोगियों द्वारा कई हफ्तों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved