• img-fluid

    Karnataka: हिजाब के बाद अब BJP विधायक ने की मदरसों को बैन करने की मांग

  • March 27, 2022

    बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद (hijab controversy) पूरी तरह थमा नहीं कि मदरसों (madrasas) को लेकर ताजा विवाद शुरु हो गया है। कर्नाटक के बीजेपी विधायक एमपी रेणुकाचार्य (BJP MLA MP Renukacharya) ने सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) और शिक्षा मंत्री से राज्य में मदरसों को बंद करने की मांग की है। एमपी रेणुकाचार्य ने मदरसों पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में मदरसों की क्या जरूरत है? होन्नाली सीट से विधायक और सीएम बोम्मई के पॉलीटिकल सेक्रेट्री एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि या तो मरदरों पर बैन लगना चाहिए या फिर उन्हें वहां वो पढ़ाना चाहिए जो राज्य के दूसरे स्कूलों में पढ़ाया जाता है।

    कर्नाटक में हिजाब विवाद को हवा देने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए एमपी रेणुकाचार्य ने कहा कि क्या देश की सबसे बड़ी पार्टी को वोट बैंक की पॉलीटिक्स करना शोभा देता है? उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मदरसों की क्या जरूरत है? मासूम बच्चों को भड़काने के लिए मदरसे चालू रखे जाएं? उन्होंने दावा किया कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे भविष्य में देश के खिलाफ जाएंगे और कभी भारत माता की जय नहीं कहेंगे।


    इस दौरान एमपी रेणुकाचार्य पीएफआई, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जमीर अहमद खान और यूटी खादर पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा- कुछ देश विरोधी लोगों ने कर्नाटक बंद की मांग की। क्या सरकार इसको बर्दाश्त कर सकती है? क्या ये पाकिस्तान, बांग्लादेश या कोई दूसरा इस्लामिक देश है? हम इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

    गौरतलब है कि जनवरी में उडूपी स्थित एक सरकारी कॉलेज में 6 लड़कियों को हिजाब पहने के चलते कॉलेज में नहीं घुसने दिया गया था। यहीं से राज्य में हिजाब को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि छात्र शिक्षण संस्थानों द्वारा लागू किए गए ड्रेस कोर्ड का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।

    Share:

    इमरान के सामने अविश्वास प्रस्ताव बना चुनौती, आज इस्लामाबाद में दिखाएंगे ताकत

    Sun Mar 27 , 2022
    इस्लामाबाद । इमरान खान (Imran Khan) रहेंगे या बतौर पाकिस्तान (Pakistan) के वजीर-ए-आजम उनका सफर खत्म होने जा रहा है? इस सवाल का जवाब जानने के लिहाज से आज पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) का जलसा काफी महत्वपूर्ण है. इमरान खान विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से पहले आज अपनी ताकत का प्रदर्शन इस्लामाबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved