हुबली। कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubli) में 5 साल की बच्ची (5 year old girl) का अपहरण और हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) में मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने मासूम के साथ बलात्कार करने की भी कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि अशोक नगर पुलिस थाना क्षेत्र (Ashok Nagar Police Station Area) में यह घटना हुई और बच्ची का शव एक खाली पड़ी इमारत में मिला। पुलिस ने कहा कि बच्ची की मेडिकल जांच कराई जा रही है। इलाके के लोगों में इस घटना से आक्रोश फैल गया और वे बड़ी संख्या में अशोक नगर पुलिस थाने के सामने एकत्र हुए थे। उन्होंने बच्ची को न्याय दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले रितेश कुमार के रूप में हुई जो पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा जा चुका है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान वह पुलिस से भिड़ गया और मारा गया। रितेश बच्ची को एक शेड में लेकर गया और उसका बलात्कार करने की कोशिश की। मगर, बच्ची की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग शेड की ओर दौड़ पड़े। इसी दौरान आरोपी ने बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था।
पुलिस अधिकारी का घटना पर बयान
हुबली-धारवाड़ के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने आज दिन में बताया था, ‘बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। बच्ची का परिवार कोप्पल जिले से है। उसकी मां एक घरेलू नौकरानी और ब्यूटी पार्लर में सहायक के रूप में काम करती है। उसके पिता एक पेंटर के रूप में काम करते हैं।’ उन्होंने कहा कि बच्ची की मां इलाके के घरों में काम करती है, इसलिए वह उसे अपने साथ ले गई थी। एक अज्ञात व्यक्ति वहां से बच्ची को ले गया था। तलाश करने पर बच्ची घर के सामने स्थित एक अस्थायी मकान के स्नान घर में मिली। बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved