बेंगलुरु। एक साहसी मिशन के तरह भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) और चिक्कबल्लापुर पुलिस (Chikkaballapur Police) ने एक 19 वर्षीय छात्र को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया, जो नंदी हिल्स रेंज (Nandi Hills Range) में एक खड़ी चट्टान (Steep Cliff) से 300 फीट नीचे चट्टानी कगार (Rocky Ledge) पर गिर गया था। न्यूज एजेंसी ने भारतीय वायु सेना के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में IAF का हेलीकॉप्टर उस चट्टानी कगार पर मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां छात्र चट्टान से गिरने के बाद फंस था। फिर भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर धीरे-धीरे छात्र के करीब पहुंचता है और उसे कगार से सुरक्षित निकालने में सफल रहता है. छात्र इस खतरनाक स्थान पर कैसे पहुंचा, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
#WATCH Karnataka | Indian Air Force and Chikkaballapur Police rescued a 19-year-old student who fell 300 ft from a steep cliff onto a rocky ledge at Nandi Hills this evening pic.twitter.com/KaMN7zBKAJ
— ANI (@ANI) February 20, 2022
पहाड़ों में भारतीय वायु सेना के इस रेस्क्यू ऑपरेशन के कुछ दिन पहले ही केरल में भारतीय सेना ने भी इसी तरह का बचाव अभियान सफलता पूर्वक पूरा किया था. तब पलक्कड़ में एक पहाड़ी की दरार से फंसे आर बाबू नाम के ट्रेकर को 45 घंटे के बाद बचाया गया था. भारतीय सेना, नौसेना और एनडीआरएफ ने मिलकर यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved