मुंबई। करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त रही है। उनके गाने तो आज तक सबको पसंद हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरियाग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने बताया है कि करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की मां बबीता कपूर (Babita Kapoor) ने गोविंदा के साथ गोरिया चुरा ना मेरा जिया गाने की शूटिंग के दौरान कैसे अहम रोल निभाया था। इतना ही नहीं इस वजह से करिश्मा को चोट तक लग गई थी।
क्या हुआ था
जब गणेश आचार्य से पूछा गया कि क्या गोरिया चुरा न गाने की शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर के खून बहने लगा था? इस पर कोरियाग्राफर ने हां में जवाब देते हुए कहा, ‘हां वो घुटने का मूमेंट। उसमें उनकी मम्मी का हाथ था बहुत बड़ा, बबीता जी का।’
[relopst]
View this post on Instagram
करिश्मा की मां ने क्या कहा था
उन्होंने आगे कहा, ‘वो मूमेंट सोलो था गोविंदा जी का, लेकिन बबीता जी आकर बोलीं कि ये सोलो क्यों कर रहा है। मैंने बोला वो करिश्मा ने शॉर्ट पैंट पहनी है, घुटने का मूमेंट है। करेगी वो, क्यों नहीं करेगी। आप दिखाओ उसको, करवाओ।’
कोरियोग्राफर ने आगे बताया कि अब उन्हें इतना डर था कि मैंने करा दिया असिस्टेंट को और करिश्मा बेचारी कुछ बोल नहीं सकी। वो सेम शॉर्ट पैंट और वो घुटने पर। उन्होंने आगे कहा, ‘आप देखो गाने के बाद वो घुटना छिल गया था उनका, क्योंकि गोविंदा जी ने तो पैंट में नी पैड पहना हुआ था, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं पहन रखा था।’
बेटियों के करियर में बबीता का बड़ा हाथ
गणेश ने इंटरव्यू में बताया कि इसलिए आज करिश्मा कपूर करिश्मा है। बहुत मेहनत किया है उन्होंने और उसमें उनकी मां का बबीता जी का बहुत बड़ा हाथ है। दोनों में, करिश्मा और करीना दोनों में ही। बता दें कि यह गोरिया चुराना मेरा जिया काफी हिट सॉन्ग रहा है और यह गोविंदा और करिश्मा कपूर की 1996 में आई कूली नंबर 1 फिल्म का गाना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved