img-fluid

करिश्मा तन्ना रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से जल्‍द करने वाली है शादी

November 13, 2021

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (TV actress Karishma Tanna) पिछले कुछ समय से टेलीविजन स्क्रीन से ब्रेक लेकर क्वालिटी वक्त गुजार रही हैं. कुछ महीने पहले ही खबर आई थी कि करिश्मा तन्ना(Karishma Tanna) की लाइफ में किसी स्पेशल वन की एंट्री हो चुकी है. जिसके संग करिश्मा तन्ना(Karishma Tanna) सेटल होने का प्लान भी कर रही हैं. करिश्मा तन्ना(Karishma Tanna) का यह ड्रीम बॉय(Dream Boy) कोई और नहीं बल्कि रियल ईस्टेट बिजनेसमेन वरुण बंगेरा(Real estate businessman Varun Bangera) है.
खबरों की मानें, करिश्मा तन्ना(Karishma Tanna) ने वरुण बंगेरा(Varun Bangera) से सगाई कर ली है. वरुण बंगेरा(Varun Bangera) ने जहां करिश्मा संग अपनी एक कोजी पिक्चर शेयर की है, तो वहीं करिश्मा ने एक केक पीस की तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है congratulations.



कपल के एक करीबी सोर्स ने इंगेजमेंट की जानकारी दी है और बताया कि करिश्मा और वरुण के बेहद ही क्लोज फैमिली व दोस्त के बीच इंगेजमेंट संपन्न हुई है. बता दें वरुण और करिश्मा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया के द्वारा हुई है.
वरुण और करिश्मा को डेट किए काफी वक्त हो गया है. अक्सर ये हॉलीडेज में साथ नजर आते हैं. एक लंबा वक्त गुजारने के बाद कपल ने डिसाइड किया है कि अब इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाया जाए. खबर यह भी है कि इंगेजमेंट के बाद अब यह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का प्लान कर रहे हैं. करिश्मा ने वरुण के लिए अगस्त महीने में एक बर्थडे पार्टी भी अरेंज की थी. जहां उन दोनों के कई फ्रेंड्स मौजूद थे.
वरुण से पहले करिश्मा और पर्ल वी पूरी के डेटिंग की चर्चा थी. डेटिंग के कुछ ही समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और आज भी करिश्मा और पर्ल के बीच दोस्ती बरकरार है. बिग बॉस के दिनों करिश्मा शो के कंटेस्टेंट उपेन पटेल को डेट कर रही थीं. शो से निकलने के बाद करिश्मा और उपेन ने लव स्कूल रिएलिटी शो भी होस्ट किया था.
करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे सूरज पर मंगल भारी में नजर आई थीं. जहां उन्होंने स्पेशल डांस नंबर बंसती किया था. करिश्मा नच बलिए, बिग बॉस 8, झलक दिखला जा जैसे शो में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही करिश्मा खतरों के खिलाड़ी 10 की विनर भी रह चुकी हैं.

Share:

मद्रास High Court के चीफ जस्टिस के तबादले का 237 वकील ने किया कड़ा विरोध

Sat Nov 13 , 2021
चेन्नई। सुप्रीम कोर्ट जजों के कोलेजियम (Collegium of Supreme Court Judges) द्वारा मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of Madras High Court) संजीब बनर्जी (Sanjib Banerjee) के मेघालय हाईकोर्ट ट्रांसफर (Meghalaya High Court Transfer) का यहां की हाईकोर्ट के 237 वकीलों ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इसे एक ईमानदार व निडर जज को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved