img-fluid

शादी के बंधन में बंध गए करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा, देखें तस्‍वीरें

February 06, 2022

मुंबई। करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा (Varun Bangera) के साथ शादी कर ली है. कपल की वेडिंग की पहली तस्वीर (first picture of couple’s wedding) सामने आ गई है. फोटो में कपल की केमिस्ट्री देखने लायक है. इससे पहले करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और वरुण बंगेरा (Varun Bangera) की मेहंदी व हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. अब कपल सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं.



फोटो में करिश्मा (Karishma Tanna) पिंक लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. जूलरी से सजी करिश्मा का ब्राइडल लुक देखते ही बन रहा है. वही वरुण बंगेरा (Varun Bangera) व्हाइट शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने करिश्मा के लहंगे से मैच करते हुए पिंक कलर की पगड़ी पहनी है. उनकी इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
इससे पहले करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी और हल्दी रस्म की कई फोटोज शेयर की थीं जिसमें वह वरुण के साथ नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेहंदी है. बता दें कि करिश्मा और वरुण की सगाई पिछले साल नवंबर में हुई थी. दोनों ने गुपचुप तरीके इंगेजमेंट की थी.
गौरतलब है कि करिश्मा (Karishma Tanna) पिछली बार फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ में नजर आईं थीं. इसके अलावा करिश्मा कई रियलिटी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस 8’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में हिस्सा लिया है. करिश्मा तन्ना फिल्म ‘संजू’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसमें उन्होंने रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ काम किया था. हालांकि, इस फिल्म में उन्हें बहुत कम स्पेस मिला था, लेकिन उनके काम को बहुत पसंद किया गया.

Share:

चीनी वैज्ञानिकों का दावा, इस छोटे से जीव के कारण हुई ओमिक्रॉन वेरिएंट की उत्पत्ति?

Sun Feb 6 , 2022
बीजिंग। कोरोना वायरस (Corona virus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की उत्पत्ति कैसे हुई? इस सवाल के कई जवाब हैं क्योंकि दुनियाभर में कोरोना वायरस और उसके वेरिएंट्स को लेकर कई रिसर्च हुई हैं। चीन में हुई एक नई स्टडी (New Study) के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट की उत्पत्ति चूहों में से हो सकती है. चीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved