img-fluid

‘द बकिंघम मर्डर्स’ से करीना का नया लुक आया सामने, कल ट्रेलर से उठेगा पर्दा

September 02, 2024

डेस्क। अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी आगामी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में वह बहुत गंभीर लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर में करीना का यह लुक एक दम अलग है। ऐसा लग रहा है कि वह किसी को संदिग्ध नजरों से देख रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ट्रेलर कल आएगा, मिलते हैं।’ ‘द बकिंघम मर्डर्स’ सिर्फ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में।’


बता दें कि इस फिल्म के साथ करीना बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रही हैं। वैरायटी के मुताबिक, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ जसमीत भामरा की कहानी है, जो एक जासूस और मां है, जिसे अपने बच्चे को खोने के बाद ‘बकिंघमशायर’ में एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करनी है, रहस्यों के जाल में उतरना है, जहां छोटे शहर का लगभग हर व्यक्ति संदिग्ध बन जाता है।

इससे पहले वैरायटी के साथ एक साक्षात्कार में, करीना ने खुलासा किया था कि फिल्म में उनका किरदार ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ में केट विंसलेट की भूमिका से प्रेरित है। उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ बहुत पसंद है और जब हंसल मेरे पास आए, तो मैंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वास्तव में करना चाहती थी। इसलिए हमने उस तर्ज पर थोड़ा सा बदलाव किया है।’

Share:

उज्जैन की एजेंसी बनाएगी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन की नई बिल्डिंग

Mon Sep 2 , 2024
जल्द होगा 18 करोड़ के काम का श्रीगणेश इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन ( Laxmibai Nagar station) की नई बिल्डिंग (new building) के टेंडर फाइनल कर दिए हैं। उज्जैन (Ujjain) की एजेंसी को नई बिल्डिंग निर्माण का ठेका देने की तैयारी हो गई है। दो मंजिला यह बिल्डिंग एमआर-4 तरफ बनाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved