• img-fluid

    करीना कपूर की मुश्किलें बढ़ी, MP हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस; जानें मामला

  • May 11, 2024

    जबलपुर। बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh) की जबलपुर बेंच (Jabalpur Bench) ने करीना कपूर को एक नोटिस (Notice) जारी किया है। यह नोटिस ‘करीना कपूर प्रेगनेंसी बाइबल’ नाम की विवादित पुस्तक (controversial book) को लेकर दिया गया है। करीना कपूर के अलावा जस्टिस जीएस आहलूवालिया की एकलपीठ ने अदिति शाह भीमजियानी, अमेजान इंडिया, जगरनाट बुक्स और अन्य को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी।


    दअरसल, जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। जिसमें उन्होंने ‘करीना कपूर प्रेगनेंसी बाइबल’ पुस्तक के जरिए ईसाई समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। याचिका के जरिए करीना कपूर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है कि करीना कपूर खान ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा से यह किताब लिखी है, जिसका कवर पेज भी आपत्तिजनक है।

    अधिवक्ता किस्टोफर एंथोनी ने याचिका दायर कर दलील दी कि करीना कपूर खान ने अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव को साझा करने यह किताब प्रकाशित की थी। किताब के नाम में बाइबिल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगो को पीड़ा हुई और उनकी भावनाएं आहत हुई। किताब का शीर्षक ईसाई धर्म के मानने वाले अनुयाईयों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ बाइबिल से लिया गया है। जिस कारण ईसाई समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन किया गया था। बाइबिल ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है और प्रभु की शिक्षा व दृष्टांतों का वर्णन इस पवित्र पुस्तक में पाया जाता है।

    Share:

    13 सशस्त्र बलों की कम्पनियां इंदौर पहुंचीं, 350 का अद्र्धसैनिक बल भी मिला

    Sat May 11 , 2024
    प्रशासन के साथ पुलिस भी मतदान के लिए मुस्तैद, साढ़े 5 हजार का जिले का मौजूदा बल भी लगाएंगे इंदौर। वैसे तो इंदौर (Indore) के चुनाव (Election) में किसी की रुचि नहीं बची है। मगर जिला निर्वाचन कार्यालय (election office) को उसकी प्रक्रियातो पूरी करनी ही होगी। प्रशासन के साथ-साथ पुलिस (Police) ने भी 13 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved