नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा (Bollywood Actress) करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) ने शनिवार को अपने पेरेंट्स के घर क्वालिटी टाइम बिताया। इस दौरान करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) ने पापा रणधीर कपूर(Randhir Kapoor), मां बबीता कपूर (Babita Kapoor) और बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ फैमिली फोटो शेयर (Share Family Photo) किए। इससे पहले उन्हें दोनों बेटों के साथ अपने घर से निकलते स्पॉट किया गया था। इन तस्वीरों में करीना ने ‘हार्ट ब्रेकर’ कोट वाली व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई थी। अगर आपको लग रहा हो कि ये तो सिंपल सी टी-शर्ट है तो हम आपको बता दें कि इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
दरअसल, करीना अपने बच्चों के साथ उनके नाना के घर पहुंचीं थीं। यहां पहले से बहन करिश्मा मौजूद थीं। इस दौरान करीना ने काफी कैजुअल लुक कैरी किया हुआ था। उन्होंने अपनी टाई-डाई पैंट्स के साथ व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट पेयर किया था। फैशन क्वींन बेबो ने बेटे तैमूर के साथ भी इस फंकी लुक में एक फोटो पोस्ट की थी। उसपर कैप्शन लिखा था… ‘मेरी टी-शर्ट पर क्या है टिम? तुम’ करीना की ये सिंपल सी दिखने वाली टी-शर्ट क्रिश्चियन डाइओर (Christian Dior) ब्रांड की ग्राफिक टी-शर्ट है, जिसकी कीमत सुन आपके पसीने छूट जाएंगे। ‘HEART BREAKER’ कोटेशन वाली इस टी-शर्ट की कीमत 840 यूएस डॉलर्स है यानि अगर भारतीय करेंसी में बात करें तो इसकी कीमत है 61 हजार 315 रुपए। यकीनन आप चौंक गए होंगे। और चौंकने वाली बात भी है। भारत जैसे देश में इस कीमत में आप आराम से गोवा की एक ट्रीप करके आ सकते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अब फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान हैं। यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है। करीना कपूर आखिरी बार साल 2020 में फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिखाई दी थीं।