मुंबई (Mumbai)। केजीएफ स्टार यश अब एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं, उनकी फैन फॉलोइंग अब साउथ तक सीमित नहीं है बल्कि अब वे देशभर के चहेते स्टार बन गए हैं. KGF फ्रेंचाइजी में काम करने के बाद फैंस उनकी फिल्मों के हर एक अपडेट पर पैनी नजर रखते हैं. अभिनेता इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी टॉक्सिस (Movie Toxics) में बिजी हैं जिस पर पूरे जोर-शोर से काम जारी है. इसी बीच यश की फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर एक नया अपडेट आया है. खबरों की मानें तो यश स्टारर टॉक्सिक में न सिर्फ करीना कपूर बल्कि बॉलीवुड और साउथ में काम करने वाली एक अन्य अभिनेत्री भी अभिनय करते नजर आने वाली है.
गेम चेंजर स्टार भी बन सकतीं टॉक्सिस का हिस्सा
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश की टॉक्सिस में राम चरण की गेम चेंजर की अदाकारा कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभाएंगी. ऐसे में यश पहली बार बड़े पर्दे पर एक नहीं बल्कि दो- दो बॉलीवुड एक्ट्रेस संग काम करते नजर आएंगे. यह खबर सुनते ही फैंस उनकी इस फिल्म के लिए बेसब्री और तेज हो गई है.
बता दें कि कन्नड़ फिल्म टॉक्सिक केजीएफ 2 के बाद यश का पहला प्रोजेक्ट होग और इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास द्वारा किया जाएगा.इसके टाइटल का ऐलान पिछले साल ही कर दिया गया था, लेकिन मुख्य अभिनेत्री के बारे में कई अटकलें लगाई गई हैं. जहां हाल ही में दावा किया गया था कि करीना ने फिल्म साइन कर ली है, वहीं एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कियारा ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए हां कह दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved