मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) 43 साल की हो गई हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) 21 सितम्बर को अपना 43वां बर्थडे (Birthday) मनाएगी। मिसेज पटौदी बनने से पहले करीना के अफेयर्स के चर्चें कई एक्टर्स के साथ उड़े थे। आज करीना के 43वें जन्मदिन पर हम आपको उन स्टार्स के बारे में बातने जा रहे हैं, जिनके साथ करीना कपूर का नाम जोड़ा गया है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और उनके पति व एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बी-टाउन के पॉपुलर कपल हैं। उनकी शादी को 13 साल हो चुके हैं और इन बढ़ते सालों में दोनों का रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो रहा है। हाल ही में, करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सैफ के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
विक्की निहलानी
करीना कपूर खान बचपन से ही बहुत एक्टिव और खूबसूरत थीं। उनके ऊपर दिल हारने वालों की संख्या किसी से कम नहीं है, इन्हीं में से एक थे विक्की निहलानी। अब आपके दिमाग में सबसे पहला सवाल यह आएगा कि आखिर विक्की निहलानी हैं कौन? तो हम आपको बता दें कि वह कोई स्टार नहीं हैं बल्कि ये वो हैं, जिनको स्कूल टाइम में करीना कपूर अपना दिल दे बैठी थीं। जी हां, विक्की निहलानी करीना कपूर का पहला प्यार थें। विक्की निहलानी बॉलीवुड के फिल्म मेकर पहलाज निहलानी के बेटे हैं। उनके साथ अपने रिश्ते का खुलासा खुद करीना ने अपने इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया था वह विक्की को इतना पसंद करती थीं कि उससे शादी करना चाहती थीं, लेकिन कच्ची उम्र में उनके इस अफेयर की बात उनके घरवालों को पता चल गई और उन्होंने इसे ज्यादा दिनों तक चलने नहीं दिया।
ऋतिक रोशन
विक्की निलहानी के बाद करीना कपूर खान का नाम ऋतिक रोशन के साथ भी जुड़ चुका है। करीना कपूर और ऋतिक रोशन ऑन स्क्रीन साथ में कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन दोनों करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग के समय करीब आए थे। साल 2000 के आसपास दोनों के अफेयर्स की चर्चा काफी सुर्खियों में रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नौबत यहां तक आ गई थी कि दोनों की नजदीकियों से परेशान होकर ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने उनके और करीना के साथ में काम करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था।
फरदीन खान
फिरोज खान के बेटे और अभिनेता फरदीन खान के साथ भी करीना ने खूब प्यार के पींगे बजाए थे। दोनों ने साथ में फिल्म ‘फिदा’ में काम किया था और इसी की शूटिंग के दौरान करीना कपूर और फरदीन खान के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। करीना कपूर और फरदीन खान के रिश्ते ने सुर्खियां तो खूब बटोरी लेकिन दोनों के इस रिश्तें की सच्चाई आज तक किसी को नहीं पता लगी। दोनों ने खुलकर कभी भी अपने रिश्ते को न तो मीडिया के सामने कबूला और न ही नकारा था।
शाहिद कपूर
इन सभी के बाद करीना की जिंदगी में एंट्री हुई शाहिद कपूर की। शाहिद और करीना के अफेयर के साथ-साथ दोनों की शादी की खबरें भी खूब चर्चाओं में रही थीं। दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है और शाहिद के रिश्ता तो खुद करीना ने भी कुबूला था। ऑन स्क्रीन रोमांस करते-करते दोनों कब एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे, उन्हें दोनों को भी नहीं पता था। करीना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘वह शाहिद के पीछे पूरी तरह से पागल थीं, लेकिन एक्टर उन्हें कोई भाव ही नहीं देते थे। वह महीनों तक अभिनेता को लगातार कॉल और मैसेज करती थीं। इतना ही नहीं उन्होंने शाहिद स्टॉक भी करना शुरू कर दिया था।’ आखिरकार करीना की ढेरों मश्क्त के बाद शाहिद भी उनपर दिल हार गए और फिर दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया। इनका रिश्ता इतना गहरा था कि एक बार दोनों का एक SMS भी लीक हो गया था, जो कई दिनों मीडिया हैडलाइंस में छाया रहा था। कमाल की बात यह है कि ‘जब वी मेट’ के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था, फिर भी स्क्रीन पर उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।
सैफ अली खान
शाहिद कपूर के साथ पांच साल के लंबे रिश्ते में रहने के बाद उनकी जिंदगी में पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान की एंट्री हुई। लेकिन सैफ के प्यार में करीना नहीं बल्कि सैफ अभिनेत्री के प्यार में पागल हो गए थे। सौफ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘फिल्म टशन की शूटिंग के समय वह करीना की तरफ आकर्षित होने लगे थे और अक्षय कुमार ने उनको हिदायत भी थी कि अगर करीना को डेट करना है तो मार खानी पड़ेगी।’ धीरे-धीरे फिल्म में दिखाया रोमांस रियल लाइफ में भी आने लगा और दोनों के बीच रोमांस शुरु हो गया था। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन सैफ और करीना की जोड़ी हिट हो गई। फिल्म में काम करने के बाद दोनों ने लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया। साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों के दो बच्चे हैं और आ दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। फिल्म में करीना आमिर खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। आमिर और करीना की साथ में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले करीना को आमिर के साथ ‘3 इडियट्स’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आई थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved