img-fluid

करीना कपूर- सैफ अली खान ने ऐसे की Christmas Party

December 25, 2020

स्टार जोड़ी करीना कपूर और सैफ अली खान ने क्रिसमस (Christmas party) की पूर्व संध्या पर एक विशेष पार्टी की मेजबानी की । बताया जा रहा है कि करीना कपूर और सैफ अली खान ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्रिसमस ईव सेलिब्रेट किया. उनके इस डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। करीना कपूर ने भी डिनर की फोटो फैंस के साथ शेयर की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KK (@therealkarismakapoor)

पार्टी के दौरान बहन करीना ने Christmas party डिनर के लिए ब्लैक कलर की वन स्टैप ड्रेस कैरी की। यहां तक कि करीना ने फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- That warm, fuzzy feeling… Merry Xmas people ❤️❤️❤️.
वहीं सैफ अली की बहन सोहा अली खान, कुणाल खेमू ने भी करीना और सैफ को ज्वॉइन किया। कुणला जहां व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए वहीं सोहा रेड कलर की ड्रेस में खूबसूरत दिखीं।

करिश्मा कपूर भी डिनर के लिए पहुंचीं। वो ग्रीन कलर का शिमरी टॉप और स्कर्ट पहने नजर आईं. उन्होंने क्रिसमस हेयरबेंड भी लगाया था।
करिश्मा के साथ उनकी बेटी समायरा भी नजर आईं. वो काफी कूल लुक में दिखीं. उन्होंने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ लॉन्ग ब्लेजर कैरी किया. मां-बेटी साथ में बेहद क्यूट लग रही थीं।

नताशा पूनावाला भी अपने पति अदार पूनावाला के साथ नजर आईं. नताशा ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया था। इसी के साथ ब्लैक बूट जंच रहे थे।
सोहा अली खान, करिश्मा कपूर और करीना ने डिनर की कई फोटोज शेयर की हैं. सभी ने कैंडल लाइट डिनर एंजॉय किया।
बता दें कि अभिनेत्री करीना की बात करें तो वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। करीना प्रेग्नेंसी फेज को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं। करीना प्रग्नेंसी में भी काम पर पूरा फोकस कर रही हैं और समय-समय पर फोटो और वीडियो भी शेयर करती रहती है।

Share:

फेल हो गए Dabur, Patanjali, Baidyanath, Zandu के शहद, 22 मे से सिर्फ 3 पास

Fri Dec 25 , 2020
नई दिल्ली। केंद्र विज्ञान और पर्यावरण (Centre for Science and Environment – CSE) ने दावा किया कि डाबर सहित भारत में 13 प्रमुख ब्रांडों द्वारा बेचे गए शहद में चीनी सिरप के साथ मिलावट पाई गई है। डाबर ने हालांकि जारी बयान में आरोप को खारिज कर दिया है। CSE के शोधकर्ताओं ने 13 शीर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved