अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 50 साल के हो गए है। इस खास मौके का जश्न सैफ ने अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर खान के साथ धूमधाम से मनाया। करीना कपूर ने बर्थडे सेलिब्रेशन का दो वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘मेरी जिंदगी को खुशनुमा बनाने वाले शख्स को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’
करीना कपूर द्वारा शेयर किये गए वीडियो में से एक वीडियो में सैफ और करीना बूमरैंग करते नजर आ रहे है मतलब वीडियो में कभी वो दोनों आगे,तो कभी पीछे की तरफ चलते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं दुसरे वीडियो में सैफ और करीना का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है। वीडियो में सैफ -करीना एक -दूसरे को किस करते नजर आ रहे है और सबसे खास बात यह है कि वीडियो में करीना का बेबी बम्प भी साफ देखा जा सकता है।सोशल मीडिया पर जहां इन दोनों वीडियोज को पसंद किया जा रहा है। वहीं फैंस इन वीडियोज पर सैफ को जन्मदिन और चौथी बार पिता बनने की बधाई भी दे रहे है।बॉलीवुड में सैफीना के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने हाल ही में अपने घर में नए मेहमान की आने की घोषणा की थी। करीना कपूर खान और सैफ का एक बेटा तैमूर है। वहीं सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह से सैफ को दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक दुसरे को पांच साल तक डेट करने के बाद 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है,जिसमें टशन, कुर्बान, एजेंट विनोद, एलओसी कारगिल , ओमकारा आदि शामिल हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएगी, जबकि सैफ अली खान ‘बंटी और बबली 2 ‘ में नजर आएंगे।