• img-fluid

    करीना कपूर खान ने दोस्त मल्लिका भट्ट के जन्मदिन पर शेयर की खास तस्वीर 

  • October 09, 2020
    करीना कपूर खान का गर्ल गैंग हमेशा से बॉलीवुड में काफी फेमस रहा है। करीना ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्ल गैंग की एक तस्वीर शेयर की है। वहीं करीना की गर्ल गैंग की दोस्त मल्लिका भट्ट का आज जन्मदिन हैं। करीना ने सोशल मीडिया पर उन्हें खास अंदाज जन्मदिन की बधाई दी है।
    करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी फ्रेंड सर्किल के साथ नजर आ रही हैं। करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी बीएफएफ, मल्लिकाज। मैं तुम्हें ताउम्र प्यार करूंगी, मल्लिका भट्ट।’
    तस्वीर में करीना के साथ मल्लिका भट्ट, मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी हैं। तस्वीर में सभी मुस्कुरा रही हैं और कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार के साथ गुरुग्राम स्थित पटौदी पैलेस में हैं। अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह फैंस के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं। करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं।
    हाल में पांच महीने की प्रेग्नेंसी का जश्न मनाते हुए करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नो-मेकअप सेल्फी शेयर कर लिखा था-‘पांच महीने और मजबूत हो रही, पीएस: द कफ्तानसीरीज कन्टीन्यू।’
    वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसके अलावा करीना कपूर खान करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी।

    Share:

    फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग रिश्ते को किया कन्फर्म 

    Fri Oct 9 , 2020
    बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस बार वह अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के अफेयर और जल्द ही शादी के बंधन में बांधने की खबरें आ रही थी। वहीं अब नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved