बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली है और इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही है। करीना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय है और अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती है।
हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस तस्वीर में करीना ने बिंदी लगाई हुई और उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा-‘कुछ तो बात है बिंदी लगाने में, मुझे पसंद है।’
सोशल मीडिया पर करीना की इस तस्वीर पर उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। करीना कपूर खान ने पिछले दिनों अपने प्रेग्नेंट होने की बात सोशल मीडिया पर सभी को बताई थी। करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान ने हाल ही में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा करीना फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved