सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा लोगों की तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है और हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें फैंस के साथ साझा हुए लिखा-”ये सब मेरे फेवरेट लोग हैं !’
करीना कपूर ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें से एक तस्वीर में उनके लाडले बेटे तैमूर अपने नाना रणधीर कपूर, नानी बबीता, बहन समायरा और भाई कियान संग दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में तैमूर करीना की बुआ रीमा जैन के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बच्चे को लेकर अनाउसमेंट करते हुए बताया था कि वो दोनों जल्द ही फिर से माता-पिता बनने वाली है। इस खबर के बाद से यह दम्पति काफी चर्चा में है और फैंस उन्हें बधाई दे रहे है। वर्कफ़्रंट की बात करे तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा करीना कपूर खान करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आने वाली है।