अभिनेत्री करीना कपूर खान स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में करीना बिकनी में नजर आ रही है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए करीना कपूर खान ने लिखा-‘सच्चाई कुछ और ही…!’
करीना कपूर की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है एवं फैंस इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेत्री करीना कपूर ने हाल ही में अपने प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी। करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली है। करीना कपूर सैफ अली खान की दूसरी पत्नी है। इससे पहले साल 2016 में करीना और सैफ बेटे तैमूर के माता पिता बने थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आखिरी बार ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थी। करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसके अलावा करीना कपूर खान करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आने वाली हैं।