img-fluid

करीना कपूर खान आई कोरोना पॉजिटिव, BMC ने सील किया एक्ट्रेस का घर

December 13, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान (actress kareena kapoor khan) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। सोमवार को बीएमसी (BMC) ने इस बात की जानकारी दी। अब इस पूरे मामले में करीना कपूर का आधिकारिक बयान आ गया है। साथ ही बीएमसी ने उनके घर को सील कर दिया है।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद करीना कपूर ने अपने आधिकरिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पे स्टोरी डालते हुए अपने बयान (Statement) में कहा की ”मैं कोविड 19 की चपेट में आ गई हूं। मैंने सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत खुद को आइसोलेट (isolate) कर लिया। मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं जो मेरे संपर्क (Contact) में आए है, कृपया अपना टेस्ट करवा लें।


मेरे परिवार और स्टाफ (family and staff) को भी वैक्सीन का डबल डोज (double dose) लगा हुआ है। उनमें से अभी तक किसी में कोई लक्षण नहीं देखे गए है। शुक्र है, मैं ठीक महसूस कर रही हूं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगी।’ सोशल मीडिया (social media) पर करीना का यह बयान बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे की कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद BMC में उनका घर सील कर दिया।

कोविड नियमों का हुआ उल्लंघन
सूत्रों ने बताया कि महानगर पालिका (Metropolitan Municipality) उन खबरों की जांच करेगी कि क्या दोनों अभिनेत्रियों ने कुछ पार्टियों में शामिल होने के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है। बता दे की बीते दिनों करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ करण जौहर (Karan Johar) के घर भी पार्टी में गई थीं। फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर करण के घर पर सेलिब्रेशन (Celebration) रखा गया था। वहीं अमृता ने मलाइका (Malaika), करिश्मा (Karishma), मसाबा (Masaba), रिया कपूर (Rhea Kapoor) सहित अपनी कई दोस्तों के साथ प्री-क्रिसमस पार्टी की थी।

Share:

श्रीनगर में हुआ बड़ा आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मियों की बस पर फायरिंग में 2 जवान शहीद, 12 घायल

Mon Dec 13 , 2021
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में श्रीनगर (Srinagar) के जेवन इलाके में सोमवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बिच हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, तो वही 12 जवानो के घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की 9वीं बटालियन सशस्त्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved