मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) 43 साल की हो गई हैं। करीना कपूर (Kareena Kapoor) 21 सितम्बर को अपना 43वां बर्थडे (43nd Birthday) मनाएगी।
बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बी-टाउन के पॉपुलर कपल हैं, जो अपने दोनों बेटों तैमूर और जहांगीर के साथ हैप्पी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। करीना और सैफ को जब भी वक्त मिलता है, वे अपने बच्चों के साथ वेकेशन के लिए निकल जाते हैं। इसी क्रम में हाल ही में, कपल को अपने दोनों बेटों और उनकी नैनियों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जब वे वेकेशन के लिए रवाना हुए।
ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुआ कपल
हाल ही में करीना को अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसमें कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया और बच्चे कैजुअल कपड़ों में नजर आए। करीना और सैफ ने एक काले बैग को पकड़ा हुआ था। करीना सफेद सलवार सूट पहनी थी, उनके बाल बांधे थे और उन्होंने हल्का मेकअप किया था।
वीडियो में जहांगीर अपनी नैनी के हाथ से अपने बोर्डिंग टिकट्स लेते हुए दिख रहे हैं। एक क्यूट मोमेंट भी कैप्चर हुआ, जब करीना एंट्री गेट पर अपने बोर्डिंग टिकट्स चेक करवा रही थीं, तब जहांगीर और तैमूर आगे निकल गए और तैमूर ने जहांगीर का हाथ पकड़कर उन्हें अपने साथ ले जाते हुए दिखा।
View this post on Instagram
करीना कपूर आगामी फिल्म
करीना कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म “जाने जां” के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसका रिलीज दिन 21 सितंबर को है। इस फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष हैं। फिल्म में करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी हैं।
इसके अलावा, करीना फिल्म “द क्रू” में भी काम कर रही हैं, जिसमें तब्बू, कृति सेनन, और दिलजीत दोसांझ भी हैं। यह फिल्म अगले साल, 22 मार्च को रिलीज होगी। इसके अलावा, करीना हंसल मेहता के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बन सकती हैं।
फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में करीना कपूर खान के अभिनय को काफी सराहा गया था और उन्हें इस फिल्म में एक्टिंग के लिए ‘फिल्म फेयर फॉर बेस्ट डेब्यू’ से नवाजा गया था.
‘डेब्यू’ के अगले साल ही दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
करीना कपूर खान के करियर की दूसरी फिल्म ही एक ब्लॉकबस्टर थी. 2001 में तुषार कपूर के साथ आई उनकी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनस किया था.
एक के बाद एक लगातार 6 फिल्में हुई थीं फ्लॉप
करीना कपूर खान के करियर में एक ऐसा भी दौर आया था जब उनकी एक के बाद एक लगातार 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. ‘मुझसे दोस्ती करोगे!’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’, ‘तलाशः द हंट बिगिन्स’, ‘खुशी’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और ‘एलओसी कारगिल’ यह सारी उस दौर की बड़ी फिल्में थीं पर इनमें से एक भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। फिल्म में करीना आमिर खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। आमिर और करीना की साथ में यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले करीना को आमिर के साथ ‘3 इडियट्स’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved